02-07-2018 03:41:57 PM
कैंप मंडल में समस्याओं का अंबार, बोल बम समिति ने कलेक्टर से की शिकायत
बोल बम सेवा कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने के मंडल में वार्ड वासियों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि मंडल के विभिन्न लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं | सुंदरनगर में लंबे समय से नागरिकों के लिए सामाजिक भवन में सुलभ शौचालय का भाव है, यहां तालाब के किनारे पर्याप्त स्थान उपलब्ध है लेकिन सभी वार्ड में पानी की समस्या है | सड़क किनारे वाहनों की अघोषित पार्किंग से लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है इसलिए घटनाएं बढ़ रही है |
वार्डों में कचरे का अंबार लगा रहता है, नालियों में गंदगी जमी हुई है, सफाई के नाम पर निगम में करोड़ों रुपए का गोरखधंधा चल रहा है लेकिन समस्याओं को कोई भी जनप्रतिनिधि हल नहीं करता |