05-07-2018 11:14:08 AM
पुरैना में समस्याओं का अंबार
बोल बम सेवा कल्याण समिति भिलाई ने पुरैना की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द निराकरण की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी |
समिति का कहना है कि पुरैना, भिलाई निगम के अधीन है इसके बावजूद विकास को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जाती |
बोल बम समिति के अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि वजह से प्रदूषण बढ़ गया है बीमारी हो रही है समिति ने पौधारोपण कराने की मांग की थी इसके अलावा कहा गया कि पुराना की नाली जाम है मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है भिलाई निगम द्वारा नियमित सफाई नहीं कराई जाती स्टोर 12 स्थित प्राइमरी स्कूल के मैदान में बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं पुरैना मंडल के 10 स्थानों का पानी जांच आ गया था जिसके तहत 3 स्थानों का पानी पीने योग्य ही नहीं है इसमें एक स्थान पर आंगनबाड़ी संचालित होती है | पुरैना में 7 घरों की बिजली नहीं है |
समिति ने यहां बिजली पोल लगवाने की मांग की अतः समिति ने नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की मांग करते हुए कहा कि पुरैना में जुआ,सट्टा, गांजा, अवैध शराब का कारोबार बढ़ गया है इस पर अंकुश लगाया जाए तालाब सौंदर्यीकरण का काम भी 8 महीने से अटका है इसे पूरा कराने की मांग भी बोल बम समिति द्वारा की गई |