05-07-2018 11:19:08 AM
खुर्सीपार और कैंप को नगर निगम भिलाई में हैंडओवर करने की मांग
बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने खुर्सीपार और कैंप क्षेत्र को BSP से नगर निगम भिलाई में हैंडओवर करने की मांग की है | रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री की पत्नी वीणा सिंह से मुलाकात की कहां की कैंप और खुर्सीपार BSP के अंतर्गत आता है | 20 साल से लोग सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं | वहां कोई सुविधा नहीं मिल पाती उन्होंने वीणा सिंह से कहा कि वे मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से चर्चा करें | इस्पात राज मंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र शिव चर्चा करें |