News Detail

News Detail

05-07-2018 11:33:47 AM
भोलेनाथ की बारात में उमड़े भक्त, गृहमंत्री भी शामिल

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के आयोजन भोलेनाथ की बारात में कल हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए | 
हथखोज से निकली शिवजी की बारात में विभिन्न प्रसंगों पर बनी झांकियां भी लोगों का आकर्षण का केंद्र थी | 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की बड़ी बहन श्रीमती इला कलचुरी और गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी शामिल हुए | 
शिवजी की बारात की शुरुआत भगवान भोलेनाथ के मंदिर में रुद्राभिषेक की इस दौरान समिति के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ मंदिर में उपस्थित थे | 
इंदिरा नगर हथखोज से बोल बम के नारों के साथ भगवान शिव की बारात निकली समिति द्वारा आयोजित बारात में भगवान शिव श्री गणेश सहित दूसरे देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही | 

Contact With Us

contact us fields

Mobile
+91 94079 60000
ADDRESS
House no. - 903, Bihari Colony
New Khurshipar Bhilai(C.G)