05-07-2018 11:40:56 AM
शिवजी की बारात में आसमान से होगी पुष्प-वर्षा
महाशिवरात्रि पर बोलबम कल्याण समिति द्वारा 24 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भगवान शिवजी की बारात निकाली जाती है | समिति द्वारा बारात का शंखनाद करने विशाल बाइक रैली निकाली गई | खुर्सीपार के मैदान से खुर्सीपार गेट, पावर हाउस चौक ,सुपेला नेहरू नगर बटालियन रोड, वाई शेप ब्रिज होते हुए टाउनशिप पहुंची, यहां से छावनी चौक ट्रांसपोर्ट नगर चौक होते हुए दुर्गा मैदान रैली का समापन किया गया |