16-07-2018 07:45:18 AM
महाकाल की तर्ज पर निकलेगी भोले शंकर की बारात
बोल बम कल्याण समिति द्वारा इस साल की महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की भाभी बारात निकाली जा रही है l बारात में भूत, पिशाच, वानर, भालू और कुत्ते, घोड़े, गधे आदि शामिल होंगे l दो विशाल झांकियों के अलावा अन्य झांकियां बारात के में मनोहारी छटा बिखेरेगी l छत्तीसगढ़ के भजन सम्राट दुकालू यादव व उनकी टीम के कलाकार भगवान शंकर की संगीतमय गाथा प्रस्तुत करते बारात के साथ चलेंगे l उत्तर प्रदेश का अखाड़ा बस्तर का करमा, नृत्य दल, राउत और पंथी नृत्य आकर्षण के केंद्र होंगे l