16-07-2018 08:00:08 AM
देशभक्ति की अलख जगाने संघ ने 6 जगहों से निकाला पंथ संचलन
सोमवार को RSS के द्वारा विजयादशमी उत्सव मनाया गया, भिलाई नगर क्षेत्र के गणेश मैदान खुर्सीपार में संघ का मुख्य कार्यक्रम हुआ संघ के लोगों ने पंथ संचलन किया, संचलन के दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे पंथ संचलन का पूरे रास्ते में स्वागत भी हुआ RSS का आयोजन लोगों में भक्ति की अलख जगाने के लिए था l