16-07-2018 08:11:05 AM
खुरसीपार का जिम्मा दे निगम को
बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने खुरसीपार और बीएसपी कर्मियों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल मंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की इस दौरान उन्हें खुरसीपार और कैंप को जल्द से जल्द निगम को हस्तांतरित करने की मांग रखी उन्होंने मंत्री श्री साय को बताया कि डेढ़ लाख आबादी अभी निगम और बीएसपी के बीच में पीस रही है l
छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर उन्हें भड़क भटकना पड़ता है, BSP उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं देता इसलिए BSP खुरसीपार और कैंप एरिया लेकर निगम को हस्तांतरित करें l