23-07-2018 07:51:11 AM
भाजयुमो नेता दया सिंह के नेतृत्व में अनुदान प्राप्त शिक्षाकर्मियों की माग पहुँची मुख्यमंत्री निवास रायपुर
*भाजयुमो नेता दया सिंह के नेतृत्व में अनुदान प्राप्त शिक्षाकर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय रामसेवक पैकरा जी गृह मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर अनुदान प्राप्त शिक्षाकर्मियों ने समतुल्य वेतनमान,व संविलियन की मांग रखी व ज्ञापन सौंपा।*
*प्रतिनिधि मंडल -संगीता ढालें, स्वाति ठाकुर ,मीना शर्मा, अर्चना रामटेके, सीमा देवांगन, अर्जुन महलवार, राकेश लिमने*